अवैध खनन के दौरान मलबे में दबकर महिला की मौत
रांची: बाघमारा में अवैध खनन के दौरान मलबे में दबने से एक महिला की मौत हो गयी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. घटना तेतुलमारी थाना क्षेत्र के बीसीसीएल एरिया 5 स्थित चेन्नई राधा आउटसोर्सिंग माइंस में घटी. जानकारी के मुताबिक ये घटना आज (25 नवंबर) सुबह की है. बताया जा रहा है कि रगुनी टाड़ की रहने वाली महिला जलावन के लिए कोयला चुनने गई थी, जहां आउटसोर्सिंग माइंस का पत्थर अचानक फिसलकर उसके ऊपर गिर गया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
ग्रामीण उचित मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए
घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत फैल गयी. अवैध खनन में लगे अन्य लोगों ने आनन-फानन में मलबे में दबे महिला के शव को बाहर निकाला। जिसके बाद ग्रामीण महिला के शव को लेकर धरने पर बैठ गए हैं, वे उचित मुआवजे के साथ-साथ मृतक के परिवार को आउटसोर्सिंग कंपनी में नौकरी देने की मांग कर रहे हैं.