मानगो डबल मर्डर केस के मुख्य आरोपी को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
जमशेदपुर: मानगो में टाइगर मोबाइल के जवान रामदेव महतो और जमीन कारोबारी टांडा की हत्या के मुख्य आरोपी को जमशेदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को नाटकीय ढंग से 13 दिसंबर (बुधवार) की देर रात पश्चिम बंगाल के हल्दिया रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. खबरों के मुताबिक, रेलवे स्टेशन पर आरोपी ने आरपीएफ जवान के सामने जेब से पिस्टल गिरा दी, इसी बीच आरपीएफ जवान ने उसे पकड़ लिया. आरोपी ने वहां से भागने की कोशिश भी नहीं की.
हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चौधरी राजू ने थाने में सरेंडर कर दिया है. इसके बाद उन्हें 14 दिसंबर (गुरुवार) को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं, दो लोगों की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जिला पुलिस हल्दिया पहुंची. लेकिन हल्दिया रेलवे पुलिस पहले से ही उसे पांच दिनों की रिमांड पर लेकर मामले में पूछताछ कर रही है.
बता दें, 8 दिसंबर को टांडा निवासी जमीन कारोबारी की मानगो के रोड नंबर 16 में बाइक सवार कुछ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के वक्त टाइगर मोबाइल के जवान रामदेव महतो और निर्मल टुडू ने नेचर पार्क के पास भाग रहे तीन अपराधियों को पकड़ लिया, इसी दौरान बदमाशों ने टाइगर जवान को गोली मार दी, जिसकी इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गई.