केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “यह जीत खास है…
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “यह जीत खास है। देश को प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास है… इन चुनावों में यह स्पष्ट तौर पर उभरा है कि लोग डबल इंजन की सरकार चाहते हैं , मोदी जी के विकास और गरीब कल्याण में विश्वास रखते हैं…कांग्रेस की गारंटियां फेल हो गईं…भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर वापस मुहर लगी है… विपक्ष ने जितना कीचड़ उछाला, उतना ही मोदी जी निखर कर आए, उतना ही कमल खिला है…”