CRIME

ट्यूशन टीचर को हुआ दो बच्चों की मां से प्यार, अवैध संबंधों की कीमत मौत से चुकानी पड़ी, 7 दोषियों को उम्रकैद

रांची/डेस्क: प्रेम प्रसंग के ऐसे-ऐसे चौंकाने वाले मामले सामने आते हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है, हर कोई हैरान रह जाता है. हालांकि, ऐसे मामले आए दिन खबरों में चर्चा का विषय बने रहते हैं। ट्यूशन टीचर दो बच्चों की मां को दे बैठा दिल इस मामले में 7 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.

यह प्रेम प्रसंग का मामला था
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला बिंदापाथर थाना क्षेत्र के मुड़ाम गांव के कोल टोले का है. जहां एक शादीशुदा जोड़ा अपने बच्चों के साथ अपनी जिंदगी अच्छे से जी रहा था. पति का नाम सुभाष कोल और पत्नी का नाम पूनम कोल है। मिली जानकारी के अनुसार उनके बच्चों को अर्जुन महतो नामक शिक्षक ट्यूशन पढ़ाते हैं. इसी बीच टीचर को अपने स्टूडेंट की मां से प्यार हो जाता है।

दोनों एक दूसरे से छुप छुप कर बातें करते थे. जब इस बात की जानकारी पूनम के पति को हुई तो उसने अर्जुन महतो को काफी समझाने की कोशिश की और घर आने से मना किया, लेकिन अर्जुन ने उसकी बात नहीं मानी और बच्चों को पढ़ाने के बहाने रोज घर आता रहा. बता दें, यह मामला साल 2021 का है. और इस मामले में अंतिम सुनवाई शुक्रवार को हो चुकी है. 27 अप्रैल 2021 को गांव में शादी थी। रात 8 बजे प्रेमिका (पूनम) ने फोन किया।

पति ने हंगामा खड़ा कर दिया
जब उसके पति ने विरोध किया और हंगामा हुआ तो गांव के राजेश कोल, रोहित कोल, नंदलाल कोल, संजय कोल और जगदीश कोल उसके घर आ गये. मारपीट के बाद उसे लाठियों से पीटा गया। इससे अर्जुन महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. उसके पैर को गमछा से बांध कर प्रजापेटिया तीन मोहन उसे जंगल में ले गया और खेत में फेंक दिया.

अर्जुन की लाश फेंकने के बाद सभी ने उसके सिर पर पत्थरों से हमला कर दिया. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से आठ गवाहों का बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया. बयान सुनने के बाद अदालत ने मामले को सत्य पाया और दोषियों को आईपीसी की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास और 5,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई.

जुर्माना न देने पर छह माह जेल की सजा होगी। इसके अलावा आईपीसी की धारा 6 के तहत 201 साल कठोर कारावास और 5 हजार रुपये जुर्माने की सजा है. जुर्माना नहीं देने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights