छठ पूजा में गया परिवार, चोरों ने घर कर दिया साफ, चोर दो लाख रुपये की नकदी और आभूषण ले गए
रांची/डेस्क: चोरों का मनोबल दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. पाकुड़ जिले के नगरथाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. 18 नवंबर को दिवाकर कुमार छठ पूजा मनाने के लिए अपने घर बिहार के शेखपुरा गए थे. इसी बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाकर बैंक कॉलोनी निवासी दिवाकर कुमार के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. उसी समय दूसरी मंजिल पर रहने वाले किरायेदार से सूचना मिली कि आपके घर का दरवाजा खुला है. सूचना मिलते ही हम पाकुड़ पहुंचे. देखा कि घर का पिछला दरवाजा टूटा हुआ है. घटना को पीछे से अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया है.
घर के मालिक दिवाकर ने बताया कि चोर घर के पिछले दरवाजे को तोड़ कर घर में घुस गये और करीब दो लाख नकद, दो सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, पांच सोने की अंगूठियां, बच्चे के विभिन्न प्रकार के चांदी के सामान चुरा लिये. इसकी सूचना नगर थाने को दे दी गयी है. नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार मौके पर आये हैं और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.