शादी से दो दिन पहले दुल्हन ने की आत्महत्या, कल होनी थी शादी
रांची/डेस्क: गिरिडीह के जमुआ प्रखंड के नवडीहा ओपी के बाघाडीह से एक बड़ी और बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, गिरिडीह के एक परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. एक 18 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसकी हल्दी सेरेमनी आज होनी थी. वहीं, उनकी शादी शनिवार (9 दिसंबर) को थी। परिवार में शादी का माहौल था. परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था। इसी बीच गुरुवार को लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर नवडीहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है. घटना गिरिडीह जिले के जमुआ के नवडीहा ओपी के सियाटांड़ के बहारडीह गांव की है.
शादी कल होनी थी.
मृतक काजल कुमारी पिता महेंद्र मंडल की इकलौती पुत्री थी. वह बीए सेमेस्टर वन की छात्रा थी। वहीं, मृतक काजल की शादी छह माह पहले धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के सोनाद निवासी कार्तिक मंडल के पुत्र विजय कुमार मंडल से तय हुई थी. कल शनिवार (9 दिसंबर) को उसकी शादी थी। वहीं गुरुवार को हल्दी की रस्म से पहले उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी.
शादी का सारा सामान खरीद लिया गया
मृतिका महेंद्र मंडल एवं शांति देवी की इकलौती पुत्री थी. इसके लिए उन्होंने अपनी हैसियत के मुताबिक बेटी की शादी धूमधाम से करने का फैसला किया था। शादी के लिए भव्य पंडाल बनाया जा रहा था. वहीं, बेटी को देने के लिए बर्तन, अलमारी, बेड, फ्रिज आदि भी खरीद लिया था। अब बेटी की मौत से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई हैं। मृतक की मां शांति देवी के अनुसार, रोज की तरह बुधवार की रात खाना खाने के बाद सभी परिवार उसके कमरे में चले गये. सुबह जब वह उठी और हल्दी की रस्म की तैयारी के लिए घर-आंगन की सफाई करने के बाद बेटी को लेने उसके कमरे में गई तो वहां बेटी का शव फंदे में लटकता देख सन्न रह गई। उनके मुताबिक उनकी बेटी ने सुबह 4 बजे फांसी लगाई होगी.