तेजस्वी यादव बोले, ‘आसानी से नहीं होने देंगे तख्तापलट’
रांची : बिहार में राजनीतिक हलचल इतनी तेज हो गयी है कि पूरे देश की नजर इस पर है. आलम यह है कि बिहार की जनता और गठबंधन पार्टी राजद और वामदल के नेता भी इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि बिहार की राजनीति में अब कौन सा नया मोड़ आने वाला है. बिहार के सियासी गलियारे से तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार 28 जनवरी (रविवार) को बिहार में एक बार फिर एनडीए के साथ नई सरकार बना सकते हैं और वह दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इसके साथ ही बीजेपी के दिग्गज नेता सुशील मोदी डिप्टी सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
तेजस्वी यादव का कहना है कि उन्हें दोबारा ताजपोशी नहीं होने दी जाएगी
राज्य की सियासी उठापटक के बाद लालू खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तेज आवाज में बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी ने कहा है कि ‘आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे और इतनी आसानी से दोबारा ताजपोशी नहीं होने देंगे.’ तेजस्वी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि हमारी तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है, इसका मतलब है कि उनके (आरजेडी) मन में चोर है.
दोपहर 1 बजे राजद ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई
सियासी गलियारों में मची हलचल के बीच आज दोपहर 1 बजे डिप्टी सीएम के 5 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर राजद (राष्ट्रीय जनता दल) ने विधायकों की अहम बैठक बुलाई है, कहा जा रहा है कि इसमें कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है इस बैठक में राजद द्वारा. वहीं, राजद उपाध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार के रवैये से नाराज हैं. उन्होंने 26 जनवरी को नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगा था, लेकिन अभी तक उन्हें समय नहीं मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि हमने नीतीश को भी हड़काया और कहा कि क्या बात है, मेरे लिए समय नहीं है. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि आज बता देते हैं. लेकिन इन सबके बीच बिहार और देश के लोगों की नजरें बिहार की राजनीतिक हलचल पर टिकी हुई हैं और सभी इस पल का इंतजार कर रहे हैं कि नीतीश कुमार अब इतिहास में अपना नाम कैसे दर्ज कराएंगे.