सौतेले मां ने करवाया बेटी को किडनैप, गर्म सलाखों से भी दागा , बच्ची ने सुनाई आपबीती…
जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र देहयारी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सौतेली मां और बाप के द्वारा मारपीट एवं प्रताड़ित कर अपने ही पुत्री को दूसरे लोगों के द्वारा अपहरण करवा लिया। इसके पूर्व कई दिनों तक भूखे प्यासे कैद कर रखने एवं हत्या का प्रयास किया गया।20 वर्षीया पीड़िता रूपा कुमारी अपने मामा के घर चलकरी से अपने दर्द भरी आपबीती जानकारी देते हुए बताया को अपहरणकर्ताओ ने कई दिनों तक भूखे प्यासे कैद कर जान मारने का प्रयास किया,पर किसी तरह मौका देखकर भागने में मैं सफल रही। मामले का पता तब चला जब उक्त पीड़ित युवती अपहरण कर्ताओं के चंगुल से किसी तरह भाग कर बोकारो पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई।
पीड़ित युवती लगभग 20 वर्षीय रूपा कुमारी अपने बाप संतोष रजक जो नावाडीह थाना के चौकीदार है और सौतेली मां पर मारपीट ,प्रताड़ित करने,गर्म लोहे की रड़ से शरीर पर दागने एंव अपहरण करवाकर जान मरवाने का आरोप लगाया गया है।इस संबंध में पीड़ित युवती ने बताया कि मेरा बाप संतोष रजक एवं सौतेली मां, भाई ,बहन मारपीट ,प्रताड़ित ,गाली गलौज,करते थे। जब मैं थक हार कर थाना जाने लगी तब बीच रास्ते में ही मेरा बाप साथ में बेरमो महिला थाना ले जाने की बात कह कर दूसरे के घर में कैद कर हमें रखा गया।इसके बाद कुछ पदार्थ खिलाया गया जिसके बाद हमें कुछ याद नहीं रहा। बताया कि हमें दूसरे लोगों के द्वारा अपहरण करवाकर कैद कर भुखे प्यासे रखा गया और जान मरवाने का प्रयास किया गया।
बताया कि इस दौरान अपहरणकर्ताओ से मेरा बाप मिलने आया और इस दौरान उन्होंने अपहरण कर्ताओं से कहा कि इस लड़की का मामा घर के लोग लापता करवाने की आरोप मेरे ऊपर लगाकर आवेदन दिया है।इसलिए लड़की को जान से नहीं मारना है। जिसके बाद अपहरणकर्ताओ के द्वारा ट्रेन गाड़ी से कहीं ले जाने की तैयारी थी लेकिन स्टेशन पर ही किसी तरह हम डस्टबिन में छुंप गए तब अपहरण कर्ताओं के द्वारा खोजबीन किया गया। बताया कि हमारी तबीयत भूखे प्यासे इतनी खराब थी कि इसके बाद हम धनबाद स्टेशन कैसे पहुंचे कुछ याद नहीं है।आगे बताया कि एक महिला के द्वारा मदद मिलने पर हम बोकारो एसपी के पास पहुंचकर अपनी दर्द आप बीती सुनाई,इसके बाद हमें बेरमो महिला थाना भेज दिया गया। जहां हमें चार दिन रखा गया इसके बाद तेनुघाट न्यायालय में हमारा व्यान दर्ज करवाया गया।

वही इस घटना को लेकर पीड़ित युवती एवं उसके मामा चलकरी निवासी सोनू रजक घर के लोगों ने आरोपियों पर कडी से कडी कार्रवाई करने एवं न्याय करने की गुहार लगाई है।
वही इस संबंध में पीड़ित युवती के मामा सोनू रजक ने बताया कि लापता होने की सूचना हमें तब मिली जब होली के बाद हम अपने भगिनी को लाने गए थे, लेकिन उसके घर वालों के द्वारा बताया गया कि लड़की एक सप्ताह से लापता है और हम लोगों को भी मारपीट गाली गलौज की धमकी देकर भगा दिया गया।जिसके बाद हम लोगों को अनहोनी होने की संभावना हुई जिसके बाद थाना में आवेदन देकर खोजबीन के लिए गुहार लगाई।इस संदर्भ में बेरमो महिला थाना प्रभारी ने जानकारी देते बताया कि यह मामला अनुसंधान पर है पहले से ही मामला दर्ज है । तेनुघाट न्यायालय में 30 अप्रेल को पीड़िता से व्यान लिया गया है।दूसरी ओर पुलिस बयान देने से इंकार कर दिया।