सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का होगा आयोजन
By Sourav Ray
रांची:भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ सह समाजसेवी संस्था की ओर से YBN पब्लिक स्कूल धुर्वा रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाई गई. जिसमें आगामी 23 जनवरी 2025 सुभाष चंद्र बोस जयंती के शुभ अवसर पर प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन , विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन , राज्यपाल संतोष गंगवार के साथ कमलेश गिरि हमारे राष्ट्रीय प्रवक्ता सह झारखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी सहित कई सम्मानित अतिथि भी विश्वविद्यालय के कुलपति विशिष्ट अतिथि के रूप में कई महानुभाव को आमंत्रण पत्र दिया गया है .
आज के कॉन्फ्रेंस में सभी झारखंड के निजी शिक्षकों से आग्रह की गई है की आप हजारों की संख्या में YBN पब्लिक स्कूल पहुंचे और हम सबों की आंदोलन को राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक शिक्षक सम्मान योजना अतिशीघ्र लागू की जाए और भारत के संविधान में हम सभी निजी शिक्षकों का भी एक एक्ट बने क्योंकि राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक कई योजनाएं आम नागरिक के लिए चल रहे हैं लेकिन जिसने राष्ट्र निर्माता के रूप में आप सबों को गढ़ने का कार्य करते हैं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक डॉ परमानंद मोदी और राष्ट्रीय प्रवक्ता सह झारखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी कमलेश गिरि ने बताया अपने संबोधन में यह भी कहा कि जिसने बेहतर मेहनत कर बेहतर शिक्षा देकर बेहतर नागरिक बनाने में हीरो परंतु अर्थ का मामला हो या पहचान का मामला हो संविधान पटल पर हम सब है जीरो पहले थे अब है बिल्कुल हीरो अतः देश के 90% आम नागरिक से लेकर खास नागरिक तक को चाहे वह कार्यपालिका हो विधायक पालिका हो न्यायपालिका हो या तो मीडिया कर्मी सभी को कहीं ना कहीं A से लेकर Z तक आपके कुर्सी तक पहुंचने में हम सबों का भरपूर सहयोग है जिसे नकारा नहीं जा सकता है अतः प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल शिक्षक इस प्रकार हैं किरण पांडे ,विकास कुमार झा ,कानन मलिक, प्रीति सिंह, प्रियंका शर्मा ,आदि उपस्थित थे.
