हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या पर राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा…
हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या पर राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, “यह बहुत दुखद घटना हुई है… मुझे जैसे ही इसकी जानकारी मिली मैंने तुरंत DGP, झज्जर SP, STF चीफ से बात की… हालांकि हमारी पुलिस सक्षम है लेकिन लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हमने इस केस को CBI को सौंपा है। दोषी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।”