INDIALATEST NEWS

रमेश सिंह के नेतृत्व मे श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति, इंद्रपुरी रातू रोड द्वारा भव्य रूप से शिवरात्रि मनाने की तैयारी

Report by Sourav Ray

श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति इन्द्रपुरी, कृष्णा नगर कॉलोनी, राँची के तत्वाधान में समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में महाशिवरात्री के शुभ अवसर पर दिनांक 26.02.2025 दिन बुधवार को देवाधिदेव महादेव की बारात की शोभायात्रा पूरे देवी-देवताओं के स्वरूप की महा आरती एवं पूजन के उपरांत इन्द्रपुरी शिव मंदिर के प्रांगण से दोपहर 1:00 बजे निकाली जाएगी ।

इस वर्ष हर वर्ष से अधिक भव्य शोभायात्रा होगी। शोभा यात्रा में लगभग 12 झांकियों का काफिला होगा, साथ में सुप्रसिद्ध ताशा पार्टी, बैण्ड बाजे की टोली, आकर्षक विद्युत सज्जा, सिंधी ढोल, छाव नृत्य की टोली पैदल यात्रा में होली खेले मसाने में के तर्ज पर महादेव के अघोरियों की टोली भभूत एवं आग एवं नागों से सराबोर हो बाराती की अलग शोभा बढ़ाते रहेंगें ।

साथ ही कृष्णा नगर कॉलोनी के सुप्रसिद्ध गायक केसर पपनेजा एण्ड पार्टी के द्वारा जबरदस्त भजनों की श्रृंगार से महौल भक्तिमय होती रही रहेगी।

इस वर्ष का मुख्य आकर्षण 144 वर्ष बाद हो रहे महाकुंभ के ऊपर आधारित भव्य झांकियां लोगों को मंत्र मुक्त करते रहेंगें इसके साथ भूत, बेताल, साधु-संत एवं देवी-देवताओं की मनोरम झांकियां उत्तर प्रदेश दिल्ली एवं बंगाल के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत होगीं ।

साथ ही भजन सम्राट आलोक कुमार जिन्होनें प्रयागराज के ऊपर प्रथम यज्ञ भूखण्ड धारा पर जैसी भजनों की गंगा बहाई की भजन गंगा इन्द्रपुरी शिव मंदिर प्रांगण में एवं शोभा यात्रा में प्रवाहित होती रहेगी ।

बारात की शोभायात्रा इंद्रपुरी मंदिर के प्रांगण से निकलकर मेट्रो गली, रातू रोड, रानी सती मंदिर मार्ग, पहाड़ी मंदिर, बानो मंजिल मार्ग, गाड़ीखाना, कार्ट सराय रोड, जे.जे. रोड, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक होते हुए फिर शहीद चौक, पुस्तक पथ, गांधी चौक, महावीर चौक होते हुए आर.आर. स्पोर्टिंग क्लब के श्री दुर्गा सांई मंदिर प्रांगण पहुँचेगी जहाँ संघ के संरक्षक श्री विक्की यादव, अध्यक्ष राहुल यादव, रोहित यादव एवं तमाम सदस्यों के द्वारा बारात की भव्य स्वागत जबरदस्त आतिशबाजी, पुष्प वर्षा के साथ की जाएगी। तत्पश्चात् मंदिर के विद्वान पुराहितों के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ शिव पार्वती विवाह, जयमाल, पूजन एवं महाआरती के साथ शोभायात्रा का समापन होगा ।

श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति तमाम शिव भक्तों से आग्रह करती है कि अपने-अपने प्रतिष्ठान एवं घरों के आगे पूर्ण सफाई कर जल छिड़काव करें एवं पुष्प वर्षा कर बारातियों का स्वागत करें एवं पुण्य का भागी बनें ।

आज के प्रेस वार्ता में श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह, सचिव शैलैन्द्र कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष नवीन पपनेजा, महेश सोनी, राकेश अरोड़ा, रवि अरोड़ा, सत्येन्द्र तिवारी, गौरव बजाज, नीरज जयसवाल, सुमित बजाज, अशोक बजाज, दिलीप गुप्ता, नमन भारतीय,हीरालाल पपनेजा, संजय अरोड़ा, अनिल गुप्ता, श्रवण साहू, राज सिंह एवं आर.आर. स्पोर्टिंग क्लब के सरंक्षक विक्की यादव, राहुल यादव, रोहित यादव एवं संघ के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights