LATEST NEWSPOLITICS

हेमंत के दिल्ली आवास से BMW कार मामले में सांसद धीरज साहू से ED करेगी पूछताछ… सूत्र

रांची : मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने हेमंत सोरेन के घर से जो बीएमडब्ल्यू कार बरामद की है. वह धीरज साहू से जुड़ी थीं. सूत्रों के मुताबिक, अब ईडी जल्द ही इस मामले में धीरज साहू को पूछताछ के लिए बुला सकती है. हेमंत सोरेन के आवास से बरामद कार मानेसर स्थित एक फर्म पर पंजीकृत है, जिसके मालिक धीरज साहू हैं। जिससे सांसद धीरज साहू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर 2023 में आयकर विभाग ने झारखंड में कांग्रेस नेता और सांसद धीरज साहू के आवास पर छापेमारी की थी. आईटी विभाग ने 351 करोड़ रुपये नकद और बेहिसाब संपत्ति जब्त की। 10 दिनों तक चली इस छापेमारी में 40 नोट गिनने वाली मशीनों का इस्तेमाल किया गया.

29 जनवरी को ईडी ने दिल्ली में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास की तलाशी के बाद 36.34 लाख रुपये, एक बीएमडब्ल्यू एसयूवी और कुछ दस्तावेज जब्त किए थे। साथ ही मामले से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. जांच अधिकारी करीब 13 घंटे तक उनके आवास पर रहे.

केंद्रीय जांच एजेंसी के अनुसार, BWW कार कोलकाता स्थित कंपनी भगवानदास होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर पंजीकृत है। इसका पता अनंत राज एस्टेट मैनेजमेंट, गांव कादरपुर बताया गया। योगेश अग्रवाल और अनिशा अग्रवाल भगवानदास होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं।

सूत्रों के मुताबिक, योगेश अग्रवाल और अनीशा अग्रवाल कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल के करीबी हैं। बरियातू सेना की जमीन की अवैध खरीद-बिक्री मामले में अमित अग्रवाल ईडी की हिरासत में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights