INDIALATEST NEWS

कुशल भारत एवं क्षमता निर्माण ही है NIELIT की पहचान: डॉ महुआ माजी

By Sourav Ray

रांची: रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत डोरंडा महाविद्यालय एवं भारत सरकार सूचना एवं तकनीकी मंत्रालय की वैज्ञानिक संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी रांची का स्टडी सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद डॉ महुआ मांजी ने पटल का लोकार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा, NIELIT झारखंड बिहार के कार्यकारी निदेशक प्रो (डॉ) नितिन कुमार पूरी सहित डोरंडा महाविद्यालय परिवार की उपस्थिति में किया।अपने उद्बोधन में डॉ महुआ मांजी ने कहा कि झारखंड के हर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में स्टडी सेंटर खुले और NIELIT की पहचान कुशल भारत एवं क्षमता निर्माण हो सके, इसके लिए झारखंड राज्य सरकार हरसंभव सहयोग करेगी जिसका सीधे लाभ हर एक अध्ययनरत विद्यार्थी को मिलेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को आह्वान किया कि आज के बदलते परिवेश में हमारा जीवन पूरी तरह से तकनीकी तंत्रों से जुड़ गया है हमे यह केवल शैक्षणिक रूप से ही मजबूत नहीं करता बल्कि हमे अद्यतन भी रखता है जिससे हम सभी इंटरेक्टिव, इंट्रेस्टिंग एजुकेशन के साथ साथ इनोवेटिव क्रिएशन के लिए एजुकेशनल टेक्नोलॉजी की वैज्ञानिकता की ओर बढ़ते हैं, तकनीकी शिक्षा के माध्यम से हम अपनी क्षमता और कुशलता के साथ साथ गुणवत्ता की प्राप्ति करते हैं।

मौके पर डोरंडा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा के साथ साथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस भी अति आवश्यक है जिसके लिए महाविद्यालय में NIELIT एवं डोरंडा कॉलेज के बीच स्टडी सेंटर खोलने के लिए एम ओ यू स्टूडेंट्स क्रिएटिविटी सेंटर के रूप में काम करेगा।

NIELIT झारखंड बिहार के कार्यकारी निदेशक प्रो (डॉ) नितिन पुरी ने कहा कि झारखंड राज्य के सभी विद्यार्थियों को 42 रुपए प्रति घंटे शुल्क में कंप्यूटर से संबंधित कोर्स ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में योग्य शिक्षकों द्वारा कराया जाएगा जिसमें CCC 01, ए आई, ब्लॉक चैन, पायथन, साइबर क्राइम, ए एर आदि जैसे सम्मिलित है जिसका पूरा ब्यौरा हमारे वेबसाइट www.nielit.gov.in पर देखा जा सकता है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार ने एस सी एस टी कैटिगरी के विद्यार्थियों के लिए सभी कोर्स की पढ़ाई निःशुल्क (फ्री) रखी है। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ऑडिटोरियम में गणमान्य शिक्षाविद सहित NIELIT रांची से साइंटिस्ट D जे के शाह,पीयूष त्रिपाठी,भीम, रवींद्र पाहन, आजाद, अतुल, रांची सेंटर के सभी इंटर्नशिप के विद्यार्थी सहित डोरंडा महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं विभागाध्यक्ष और विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ शिल्पी सिंह, कार्यक्रम का संयोजन राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के शिक्षक डॉ ओम प्रकाश एवं धन्यवाद ज्ञापन NIELIT रांची के ऑफिसर इंचार्ज जे के शाह ने किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights