CRIME

नये साल के दिन सड़क दुर्घटना में छह की मौत

जमशेदपुर: नए साल के पहले दिन जमशेदपुर में एक दर्दनाक भीषण सड़क हादसा हो गया. आज सोमवार (1 जनवरी 2024) तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। घटना बिस्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस गोलचक्कर के पास की है. सरायकेला के आदित्यपुर बाबा कुटी के छह युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. जहां इंडिगो कार पर सवार आठ युवक मरीन ड्राइव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गयी. इससे कार में सवार आठ युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक की मौत इलाज के दौरान एमजीएम में हुई. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि सभी युवक पिकनिक मनाने जा रहे थे.

घायल युवकों की पहचान हर्ष कुमार झा और रवि झा के रूप में हुई है, जिन्हें टीएमसीएच और स्टील सिटी रेफर किया गया है। मृतकों में छोटू यादव, सूरज, मोनू समेत अन्य शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights