Sita Soren ने Kalpana Soren पर लगाया आरोप, कहा- ‘वह मेरी दोनों बेटियों पर हमला करना चाहती थी’
Ranchi: दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन ने अपने जीजा और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी पर बड़ा आरोप लगाया है. “मेरी दोनों बेटियों को जान से मारने की कोशिश की गई है. चुनाव प्रचार के दौरान दोनों हमला करने की तैयारी में थीं. सीता सोरेन ने कहा कि दोनों बेटियां (जयश्री और राजश्री) नाला विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने गई थीं. सीता सोरेन ने कल्पना सोरेन पर आरोप लगाते हुए कहा सीता ने कहा कि यह सब कल्पना सोरेन के कहने पर किया गया है और वह आज जामताड़ा में एफआईआर दर्ज कराएंगी.
सीता सोरेन की बड़ी बेटी जयश्री ने कहा, ”चाची कल्पना सोरेन मुझ पर हमला करना चाहती थीं. चुनाव प्रचार के दौरान कुछ लोग हाथ में पत्थर लेकर खड़े थे और उन्हें रोक रहे थे लेकिन वे नहीं रुके. बाद में पता चला कि वे जेएमएम के थे पार्टी की जयश्री ने कहा कि जेएमएम के लोग मेरे चुनाव प्रचार से डर गए हैं और अब हिंसा का सहारा लेने की कोशिश कर रहे हैं.