श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति, भुताहा तालाब इस वर्ष करेंगी भव्य पूजा
Report by Sourav Ray
रांची :-श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुताहा तालाब इस वर्ष 2025 श्री चैती दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है उसका पहले शुरुआत मां भवानी की प्रतिमा बनाने के लिए महासमिति के मुख्य संरक्षक किशोर साहू द्वारा मूर्तिकार रामपाल कों प्रतिमा का फोटो दिया गया और एडवांस किया गया।
मुख्य संरक्षक किशोर साहू के द्वारा कही कई है इस बार 2 मार्च कों श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति की एक आम बैठक रखी गई है जिसमें आए-बियो का बेवरा प्रस्तुत किया जाएगा जो कोषाध्यक्ष संजय सिंह (लल्लू सिंह) के द्वारा किया जाएगा और साथ ही पूरानी कमेटी भंग करनी है यां वही सुचारु रूप से चलेगी उस पर विचार विमर्श की जाएगी।
इस उपलक्ष्य में महासमिति के संजय कुमार सिंह (लल्लू सिंह), नमन भारतीय,आकाश रजक, करण सिंह, मोहित रजक, रोहन सिंह, अर्जुन सिंह, पवन रजक, यश वर्मा, प्रियांशु वर्मा आदी कार्यकर्त्ता मौजूत थे।
यह जानकरी महासमिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने दी।