130 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले के आरोपी शिवकुमार देवड़ा को एसआईटी ने कोलकाता से गिरफ्तार किया…
जमशेदपुर: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की केंद्रीय जांच टीम (एसआईटी) ने 130 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले के आरोपी शिव कुमार देवड़ा को कोलकाता के एयरपोर्ट कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है. शिवकुमार देवड़ा जीएसटी घोटाला करते थे. शिवकुमार देवड़ा का कारोबार जमशेदपुर में भी फैला हुआ है. देवड़ा को जीएसटी की केंद्रीय जांच टीम ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है. इसके बाद उसे बिस्टुपुर स्थित जीएसटी कार्यालय लाया गया.
मेडिकल जांच के बाद शिवकुमार देवड़ा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने कोर्ट से शिवकुमार देवड़ा की 10 दिन की रिमांड मांगी है ताकि मामले में उनसे पूछताछ की जा सके. माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान इस घोटाले में जमशेदपुर के कई बड़े कारोबारियों के नाम भी सामने आ सकते हैं.