रांची: डकैती मामले में सात गिरफ्तार
रांची: रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र के गोंदलीपोखर में कुछ दिन पहले हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना देर रात गंगाधर चौधरी के घर में घटी. रात में आवास पर कई लोगों की मौजूदगी में 07 आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया. इस दौरान लुटेरों ने हथियारों के दम पर इस पूरी घटना को अंजाम दिया.
06 देशी पिस्तौल और 06 कारतूस और लूटे गए कई आभूषण बरामद
अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 06 देशी पिस्तौल, 06 कारतूस समेत लूटे गये कई आभूषण बरामद किये गये हैं. हालांकि, इस दौरान लूटे गये 50 रुपये बरामद नहीं किये गये हैं. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इनके द्वारा की गई अन्य वारदातों को सुलझाया जा सके.