नामकुम में शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी
रांची: राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में एक शव बरामद हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव रिंग रोड कवाली इलाके से बरामद किया गया है. शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है. पुलिस हत्या समेत कई बिंदुओं व कारणों की जांच में जुट गयी है. शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.