CRIME

एसडीओ चास ने बालीडीह ओपी अंतर्गत मानगो में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध रूप से भंडारित कोयला और वजन करने वाली मशीन जब्त की

बोकारो: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की सक्रियता जगजाहिर है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार की देर रात अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता ने बालीडीह ओपी थाना अंतर्गत मानगो पंचायत में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध रूप से भंडारित कोयला जब्त किया. जो लगभग 5 ट्रक कोयला क्षमता के बराबर है।

छापेमारी के दौरान भंडारण स्थल से दो तौल मशीनें भी जब्त की गईं। मामले से जुड़े लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान चास अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे, ओपी प्रभारी परमानंद मेहरा समेत पुलिस जवान मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights