LATEST NEWS

पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे साहिबगंज एसपी नौशाद आलम, मांगी मोहलत

रांची/डेस्क: एसपी नौशाद आलम आज ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे. नौशाद आलम ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए ईडी से मोहलत मांगी है. साहिबगंज एसपी नौशाद आलम को ईडी ने समन जारी कर बुधवार (6 दिसंबर) को ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए जोनल कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था। इससे पहले 14 नवंबर को साहिबगंज एसपी से 28 घंटे तक पूछताछ की गयी थी. गवाह विजय हांसदा को प्रभावित करने के मामले में ईडी अब तक एसपी को तीन बार समन जारी कर चुकी है. ईडी अधिकारियों के मुताबिक, नौशाद आलम एजेंसी के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं. ईडी ने नौशाद आलम और उनके परिवार की अचल संपत्ति के बारे में भी जानकारी मांगी है.

एसपी नौशाद ने मुख्यालय से राय मांगी थी
बता दें, पहली कॉल पर एसपी नौशाद आलम ने ईडी को पत्र लिखकर मामले में पूछताछ के लिए कुछ दिनों का समय मांगा था. उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय से सुझाव भी मांगा है. ऐसे में ईडी की ओर से उन्हें कुछ दिनों की मोहलत दी जानी चाहिए. साथ ही मामले में पूछताछ के लिए एक और तारीख तय की जाए. मामले में पूछताछ के लिए ईडी के पहले बुलावे पर नौशाद आलम भी ईडी के जोनल ऑफिस जाने के लिए रांची पहुंचे थे. लेकिन ईडी दफ्तर जाने से पहले वह झारखंड पुलिस मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी, इस दौरान नौशाद आलम ने अपने साथ लाए दस्तावेज भी अधिकारियों को दिखाए.

ये आरोप एसपी नौशाद आलम पर लगे हैं
अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह विजय हंसदा पर दबाव बनाने का आरोप है. नौशाद आलम पर आरोप है कि जिस तरह जेल में बंद कारोबारी अमित अग्रवाल ने वकील राजीव कुमार को फंसाने की साजिश रची थी, उसी तरह नौशाद आलम ने ईडी के गवाह विजय हांसदा को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को फंसाने में मदद की थी. बताया जाता है कि नौशाद आलम ने ईडी के गवाह विजय हांसदा पर बयान से पलटने का दबाव डाला था. उन पर पंकज मिश्रा बनाम विजय हांसदा मामले में दिल्ली के लिए टिकट की व्यवस्था करने का भी आरोप है. ईडी की जांच में पता चला कि विजय हांसदा को सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले में अपना पक्ष रखने के लिए दिल्ली जाना था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights