CRIME

रांची: चोरों का धावा जारी, 5 दुकानों को बनाया निशाना

देशभर में हर दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, हर दिन चोरी के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, राजधानी रांची की बात करें तो यहां अपराधियों के हौंसले दिन-ब-दिन बढ़ते नजर आ रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अपराधी आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, ताजा मामला रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र से सामने आया है. बता दें, चोरों ने यहां 5 दुकानों को निशाना बनाया है.

इन दुकानों में हुई चोरी
आपको बता दें, चोरों ने यहां फल दुकान, राशन दुकान और जूते की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि चोरी की घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. मालूम हो कि इससे पहले भी रांची शहर में चोरों ने डकैती और चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में भी चोरों ने कहर बरपाया है
रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने पांच दुकानों का ताला तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक चोरों ने दुकान से पैसे और कई सामान चुरा लिये हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। चोरी की घटना से पूरे इलाके के दुकानदार परेशान हैं. लोग पुलिस की गश्त और सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights