राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर इलेक्टरल लिटरेसी क्लब के नोडल ऑफिसर के साथ रांची एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने की बैठक
By Sourav Ray
रांची:अनुमंडल पदाधिकारी से निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सदर रांची उत्कर्ष कुमार की अध्यक्षता में रांची विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी इलेक्टरल लिटरेसी क्लब के नोडल ऑफिसर के साथ एक बैठक किया गया।बैठक में सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने महाविद्यालय विद्यालय में दिनांक
25/1/ 2025 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाई जाए। इस अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता निबंध लेखन।वाद विवाद रियल मेकिंग गीत।चित्रकला आदि प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाए।उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।महाविद्यालय एवं विद्यालयों से आए हुई नोडल ऑफिसर द्वारा प्रभात फेरी प्रतियोगिता एवं अन्य प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करने का वचन लिया गया।
