रांची: चोरी के आरोप में बदमाशों ने एक युवक की पिटाई की, थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में अपराधियों के हौंसले बुलंद होते दिख रहे हैं. अपराधी दिनदहाड़े किसी भी घटना को अंजाम देने से नहीं कतरा रहे हैं. ताजा खबर राजधानी के कांके से है जहां बदमाशों ने एक युवक की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी.
बता दें, यह मामला गोंदा थाना क्षेत्र का है जहां आकाश कुमार नाम के युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी. वहीं गोंदा थाना क्षेत्र के गांधी मैदान के पास आरोपियों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, एक घर में चोरी हुई थी, जिसके चलते इलाके के बदमाशों ने युवक आकाश को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. वहीं, आकाश की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया. वहीं, इस मामले को लेकर पीड़िता एसटी एससी थाने पहुंची है. जहां उन्होंने दबंग के खिलाफ मामले की शिकायत दर्ज कराई।