राज्यसभा सांसद महुआ माजी हुई सड़क हादसे मे बुरी तरह घायल, बेटे और बहु की भी घायल होने की सूचना
Report by Sourav Ray
रांची: राज्यसभा सांसद महुआ माजी की कार बुधवार की सुबह लातेहार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है इस हादसे में सांसद महुआ माजी बुरी तरह घायल हो गईं राजधानी रांची के आर्किड अस्पताल मे इलाज के लिए उन्हे भर्ती कराया गया है। सूचना मिली है उनके साथ गाड़ी मे मौजूद उनके बेटे सोमवित माजी और उनकी बहु भी घायल हो गए है.
महाकुंभ से वापस लौटने के क्रम मे हुआ कार एक्सीडेंट
प्राप्त जानकारी के अनुशार राज्यसभा सांसद महुआ माजी अपने परिजनों के साथ महाकुंभ से वापस रांची स्थित अपने घर लौट रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। उनकी कार होटवाग पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाद लातेहार थाना प्रभारी ने तत्काल एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल सांसद और अन्य को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है सांसद के हाथ मे चोट लगी है और उनकी कार पूरी तरह छतिग्रस्त हो गयी.