BJP के जिन नेताओं के कहने पर ED-CBI के छापे पड़ रहे हैं, जनता उन्हें जवाब देगी !…राहुल गाँधी
BJP के जिन नेताओं के कहने पर ED-CBI के छापे पड़ रहे हैं, जनता उन्हें जवाब देगी। आज इन एजेंसियों की रेड का महत्व नहीं रह गया है। लोग यह बात अच्छी तरह से जान चुके हैं कि मोदी सरकार में ED-CBI के छापे सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए पड़वाए जा रहे हैं। ED-CBI के द्वारा विपक्ष को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।