आंदोलनकारी एवम् आजसु पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे प्रवीण प्रभाकर करने जा रहे है घर वापसी
By Sourav Ray
रांची: झारखंड को बिहार राज्य से अलग कराने मे कई आंदोलनकारीयो का अहम योगदान रहा उनमे से एक प्रवीण प्रभाकर का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. बता दे छात्र जीवन से हि प्रवीण प्रभाकर आजसु पार्टी से जुड़कर झारखंड आंदोलन मे शामिल हो गए उन्हे आजसु का संस्थापक सदस्य भी कहा जाता है.
लंबे समय से आजसु पार्टी मे रहने के बाद प्रवीण प्रभाकर ने वर्ष 2014 मे भाजपा का दामन थामा लेकिन उन्होंने 2019 मे भाजपा से अलविदा लिया तब से राजनीति से उन्होंने अपने आप को दूर रखा.
अब प्रवीण प्रभाकर दिनांक 19 जनवरी, 2025 दिन रविवार को वापस आजसु का दामन थामने जा रहे है समय 1 बजे हरमु स्थित पार्टी कार्यालय मे प्रवीण प्रभाकर को आजसु सुप्रीमो सुदेश महतो पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाएंगे.