LATEST NEWS

अयोध्या में तैनात पुलिसकर्मी प्रतिष्ठा समारोह के दौरान स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इस दिन पीएम मोदी पूरे विधि-विधान से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इस समारोह में कई लोगों को आमंत्रित किया गया है. वहीं, अभिषेक की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी सतर्क है। पुलिस मुख्यालय ने एक आदेश जारी कर कहा कि प्रतिष्ठा समारोह के समय तैनात किसी भी पुलिसकर्मी को स्मार्टफोन का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

पुलिसकर्मी स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे
लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.

कई जोन में बांटा गया
आपको बता दें कि अयोध्या में सुरक्षा की दृष्टि से जनजीवन को कई जोन में बांटा जाएगा. वहीं येलो और रेड जोन पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी. बता दें कि इस समारोह में देशभर से कई दिग्गज मौजूद रहेंगे, उनकी सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रॉ और इंटेलिजेंस ब्यूरो की मदद ली जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights