LATEST NEWS

ब्रांडेड कंपनी के नकली रिस्ट वॉच की बड़ी खेप के साथ पुलिस ने दो शातिर को किया गिरफ्तार…



सावधान कहीं आपका भी टाइटन वाच नकली तो नही देख लें।राजधानी में ब्रांडेड टाइटन कंपनी के नकली रिस्ट वॉच की बड़ी खेप को पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर बरामद किया है।मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट स्थित स्टार वाच दुकान का है जहां टाइटन कंपनी के अधिकारी गौरव कुमार ने कोतवाली पुलिस के साथ छापेमारी दुकान में की है दरअसल स्टार वाच दुकानदार ने टाइटन कंपनी के डुप्लीकेट घड़ियों को असेंबल कर ऊंचे कंपनी के असली कीमत पर भेज देता पुलिस की छापेमारी में दुकान से वारंटी कार्ड ,असेंबलिंग मशीन ,घड़ियों के डुप्लीकेट मशीन के साथ मो समीर मल्लिक और मो आबिद को गिरफ्तार किया है ।पुलिस इस रैकेट में शामिल अन्य की जानकारी के लिए गिरफ्तार दोनो युवकों से पूछताछ कर रही है फिलहाल पटना के अलावे और कहां कहां इस तरह का काम चल रहा है इसका पता लगाया जा रहा है वही घड़ियों को पहली नजर में देखकर कोई भी असली या नकली का अंदाजा नहीं लगा सकता है बहरहाल इन शातिरों ने कितने लोगों को टाइटन के नकली वाच थमा चुना लगाया है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है पुलिस की करवाई जारी है ।

कृष्ण मुरारी प्रसाद DSP कोतवाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights