पुलिस ने 9 कुख्यात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया, 17 मोबाइल फोन जब्त किये
रांची: गिरिडीह में साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बता दें, पुलिस टीम ने बेंगाबाद, गांडेय और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक साथ छापेमारी करते हुए 9 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 17 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके से लोगों को लालच देकर ठगी करते थे. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक लिंक भेजकर, इलाज के लिए डॉक्टर के पास नंबर डालकर, मित्रा ऐप समेत विभिन्न ऐप के जरिए लोगों को ठगने का काम करते थे.
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में गांडेय के जोकटियाबाद निवासी मुकेश कुमार तिवारी, टार्जन अंसारी, मेहबूब अंसारी, मो. आरोपियों की पहचान गांडेय के मंदारडीह निवासी ताज हुसैन, खुर्शीद अंसारी, अनीस अंसारी और गोविंद कुमार मंडल के रूप में की गई है। यह जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी. इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्रीमती गुरप्रीत कौर एसपीए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) श्री चरणदेव सिंह मान, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) श्री संजीव कुमार गर्ग, सहायक कमिश्नर (सामान्य) जसबीर सिंह, सहायक कमिश्नर (शिकायतें) डाॅ. पालिका अरोड़ा ग्रुप एस. डीएम और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।