INDIALATEST NEWS

समुद्र की गहराई में द्वारका नगरी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज द्वारका में सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने साल 2017 में इस पुल की आधारशिला रखी थी. यह पुल ओखी को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ेगा. द्वारका में सुदर्शन सेतु का उद्घाटन करने के बाद पीएम ने समुद्र में स्कूबा डाइविंग का भी लुत्फ उठाया.

बता दें, पीएम मोदी गुजरात के द्वारका में समुद्र के गहरे पानी में चले गए थे. पीएम मोदी ने जलमग्न द्वारका नगरी में पूजा-अर्चना भी की, इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैंने वो पल बिताए जो जीवन भर मेरे साथ रहने वाले हैं. मैं समुद्र की गहराई में गया और प्राचीन द्वारिका जी के दर्शन किये। आज जब मैं गहरे समुद्र के अंदर द्वारिका जी के दर्शन कर रहा था तो मुझे मन में प्राचीन वैभव, वही दिव्यता का अनुभव हो रहा था। उन्होंने इसे द्वारका शहर को अर्पित कर दिया।

पीएम ने अपने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है
समुद्र के नीचे द्वारका नगरी के अपने दौरे का एक वीडियो भी पीएम नरेंद्र मोदी ने शेयर किया है, जिसमें वह द्वारका नगरी जाते और वहां प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि ‘पानी के नीचे द्वारिका दर्शन… जहां आध्यात्मिक और ऐतिहासिक संगम है, जहां हर पल भगवान कृष्ण की शाश्वत उपस्थिति एक दिव्य धुन गूंजती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights