Patna News: BPSC अभ्यर्थी पिस्टल के साथ गिरफ्तार, मोबाइल ठीक से नहीं बनाने पर दुकानदार पर तानी थी बंदूक…
Patna News: राजधानी पटना में एक युवक को पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस के साथ पटना पुलिस ने मार गिराया है. यह मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज इलेक्ट्रॉनिक मंडी का है. जहां मोबाइल दुकान पर हल्की नोकझोंक के बीच युवक ने दुकानदार पर पिस्तौल तानकर माफी मांगने को कहा.
Patna : राजधानी पटना में एक युवक की पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस से हत्या कर दी गयी है. यह मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज इलेक्ट्रॉनिक मंडी का है. जहां मोबाइल दुकान पर हल्की नोकझोंक के बीच युवक ने पिस्तौल तानकर दुकानदार से माफी मांगने को कहा. इसी बीच आसपास के दुकानदारों ने यह पूरा नजारा देख लिया और युवक को पकड़ लिया.
एक पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किये गये
युवक की ओर से आनन-फानन में दुकानदारों ने घटना की जानकारी पीरबहोर थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पीरबहोर थाने की पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लिया और उसकी तलाशी ली. जिसमें डिलीवरी पैकेट में रखा एक देशी पिस्तौल और उसके बैग से एक दर्जन जिंदा कारतूस और दो खाली मैगजीन बरामद किया गया.
जानकारी के मुताबिक
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक का नाम आशीष कुमार है, जो बिहटा देव पुली के पूर्व मुखिया का बेटा है. जो बीपीएससी की तैयारी करने वाला छात्र है. उसके पास से एक देशी पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक आशीष कुमार को कुछ दिन पहले सैमसंग कंपनी का मोबाइल बनाने के लिए दिया गया था. ठीक से काम न करने पर जब दुकानदार को गुस्सा आया तो वह दुकानदार के पास पहुंचा और मोबाइल न बनाने के लिए माफी मांगने को कहा। विरोध करने पर उसने बैग से पिस्तौल निकालकर दुकानदार पर तान दी। फिलहाल इस मामले में पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई है और उससे पूछताछ की जा रही है.
पर
वहीं, पटना टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल दुकान से हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसके बैग से एक देसी पिस्तौल, एक दर्जन जिंदा कारतूस और डिलीवरी पैकेट में रखी दो खाली मैगजीन बरामद की गईं। फिलहाल कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि युवक का नाम आशीष रंजन है. युवक बीएड का छात्र है और बीपीएससी की तैयारी कर रहा है.