गोबिंदपुर ट्रेनिंग स्कूल के पास दर्दनाक सड़क हादसा,आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा को लेकर किया सड़क जाम
धनबाद जिले के गोबिंदपुर थाना क्षेत्र में लगातार सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
ताजा घटना गोबिंदपुर थाना अंतर्गत ट्रेनिंग स्कूल के पास एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला।
जिसमे बाइक सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
खबर के संबंध में बताया जाता है कि निरसा थाना अंतर्गत बेजरा गांव निवासी युनुस अंसारी अपनी पत्नी सकीना l बीबी के साथ मोपेड बाइक पर सवार होकर भीतिया स्थित अपनी बेटी के ससुराल जा रहे थे।
इसी क्रम में ट्रेनिंग स्कूल के पास सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया जिससे महिला सकीना उर्फ अंजुमन बीबी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं युनुस अंसारी को गंभीर चोट आई है जिसे इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
वहीं घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा को लेकर सड़क के दोनो लेन को जाम कर प्रदर्शन करने लगे।
वहीं घटनस्थल पर मौजूद गोबिंदपुर पुलिस के लगातार समझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी नही माने।प्रशासन अपनी तत्काल करवाई कर भीड़ को शांत कर सड़क जाम को नियंत्रित किए एवम लोगो की जो आवागमन बाधित थी वही पूर्ण रूप से सचालित किया गया।