LATEST NEWS

उपायुक्त के निर्देश पर डेली मार्केट में हुआ सर्वे, पिछले दिनों हुई थी अगलगी की घटना

रांची/डेस्क: डेली मार्केट में आग लगने की घटना के बाद डेली मार्केट का सर्वे कराया गया है. सर्वेक्षण का निर्देशन रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने किया था. उनके निर्देश पर सर्वे किया गया है. इसके लिए जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्वे का काम किया. टीम में शामिल अधिकारी ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से बात की है. आपदा प्रबंधन (अगलगी) के तहत प्रभावितों को नियमानुसार सहायता दी जायेगी।

आग लगने की घटना पिछले मंगलवार को हुई थी.
राजधानी रांची के मुख्य मार्ग स्थित डेली मार्केट सब्जी और फल मंडी में मंगलवार की रात भीषण आग लगने की घटना हुई. आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही लपटें दिखाई दे रही थीं. आग लगने की घटना से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. मंडी में लोगों ने स्थानीय स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. हालांकि, आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही मिनटों में दो सौ दुकानें आग की चपेट में आ गईं. देखते ही देखते पूरा बाजार जलकर राख हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद 4 घंटे में आग पर काबू पाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights