नीतीश कुमार ने राज्यपाल को दिया इस्तीफा, समर्थन देने सीएम आवास पहुंचे बीजेपी विधायक
4 बजे: एनडीए के साथ मिलकर बन सकती है नई सरकार
रांची: बिहार में सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आज सुबह राजभवन पहुंचकर उन्होंने राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार आज एक बार फिर एनडीए के साथ बिहार में नई सरकार बनाएंगे. इसके साथ ही वह 9वीं बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राजभवन जाने से पहले नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जेडीयू विधायकों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने कहा कि ‘अब साथ रहना मुश्किल है और इस्तीफा देने का समय आ गया है.’


