नितेश लाहा की गला रेत कर हत्या कर दी गयी
रांची: राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में नितेश लाहा नामक अपराधी की हत्या कर दी गयी. आज सुबह नितेश लाहा नाम के अपराधी का शव उसके ही घर से बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. शव की स्थिति को देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि नीतेश लाहा की गला रेत कर हत्या की गयी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस जांच में जुट गई है. हत्या का आरोप मृतक की मां, भाई और जीजा पर लगाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि मृतक नितेश लाहा कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि उसकी हत्या किसने और क्यों की.