जनसंपर्क और पदयात्रा के दौरान स्थानीय लोगों से मिले स्नेह और प्यार से अभिभूत हूँ :- नवीन जयसवाल
आज हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ भाजपा से हटिया प्रत्याशी नवीन जयसवाल ने रातू में सी.एन.राज स्कूल मैदान से काठीटांड चौक होते हुए काली मंदिर तक, कुम्बा टोली, बड़का टोली, चट्टी, आम टाँड, एतवार बाजार, सिंह मोड़ रातु, संगम रेस्टोरेंट, आर के बूट हाउस, काठी टांड, चेक नाका,नारो उराव चौक, नारो महतो टोली, नगडी महतो टोली, केसरी मोहल्ला, नागडी चौक आदि विभिन्न मुहल्लों मे पदयात्रा व जनसंपर्क कर जनता जनार्दन का आशीर्वाद लिया.. हटिया प्रत्याशी नवीन जयसवाल ने कहा की वहां के स्थानीय लोगों से मिले स्नेह और प्यार से अभिभूत हूँ || इस बार जनता ने जैसे ये तय कर लिया है की, रोटी,बेटी,माटी की पुकार..झारखंड में भाजपा सरकार।
हटिया प्रत्याशी के साथ मुख्य रूप से केदार महतो, विंध्याचल महतो, राकेश, केसरी, जय किशन, चूड़ा मणि महतो, हेमंत केसरी, विनोद केसरी, अशीलेस केसरी, दीपक केसरी, दिलीप तिर्की, गुड्डू ओराव, शिला देवी, रेणुका देवी, रेणु देवी, अजय कच्छप, रोहित कुमार, डॉ रमेश महतो, रमेश महतो, सुबोध साहु, रमेश साहु, जेम्स बॉन्ड खालको, रूपेश गोप, अमित गोप आदि सेकडों कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
