INDIALATEST NEWS

रांची विश्वविद्यालय और NSDC इंटरनेशनल के बीच हुआ एमोयू

By Sourav Ray

रांची: रांची विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम इंटरनेशनल (NSDC) के बीच एक महत्वपूर्ण एमोयू पर हस्‍ताक्षर हुआ। यह एमोयू कार्यक्रम IQAC सेमिनार हॉल, मोराबादी परिसर में कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस एमोयू का उद्देश्य रांची विश्वविद्यालय, झारखंड के छात्रों को कौशल से युक्‍त करना है, ताकि समाज के सभी वर्गों को सशक्त किया जा सके और नागरिकों के सामाजिक-आर्थिक स्तर को ऊपर उठाने में मदद मिल सके।

कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने कहा, “यह NSDC के साथ पूर्वी भारत का यह एमोयू स्क्लि डैवलपमेंट को एक नया आयाम देगा। उन्‍होंने NSDC को यह प्रस्‍ताव दिया कि वो यहां स्क्लि टे्रनिंग सेंटर इंस्‍टीच्‍यूट खोलें ताकि छात्रों को प्रशिक्षित किया जा सके। हम हर प्रकार के सहयोग के लिये तैयार हैं। इस स्क्लि डेवलपमेंट कार्यक्रम में आने वाले छात्रों को सात लाख तक का स्क्लि लोन प्राप्‍त हो सकता है और वह विदेशों में भी जा सकते हैं।इससे रोजगार के असीम अवसर प्राप्‍त होंगे। रांची विश्‍वविद्यालय के बारे में आईक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर डॉ. बी.के. सिन्‍हा ने प्रेजेंटशन दिया।
एमोयू में NSDC इंटरनेशनल के सीइओ आलोक कुमार ने कहा कि “यह एमोयू का लक्ष्‍य विशेष रूप से युवाओं को कक्षा, लिंग और आर्थिक पृष्ठभूमि से परे कौशल प्रदान करना है। पिछले 2 वर्षों में 1 लाख की मांग में से NSDC ने सफलतापूर्वक 35,000 कुशल व्यक्तियों को विदेशों में रोजगार प्रदान किया है। उनका विदेशों में 22 देशों के साथ सहयोग है। अब रांची विश्वविद्यालय साथ मिल कर हमें स्वास्थ्य क्षेत्र में क्षमता निर्माण पर कार्य करेंगे। वहीं NSDC पूर्वी क्षेत्र की रीजनल हेड डॉ. भावना वर्मा ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर रांची विश्वविद्यालय के विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित थे और उन्होंने विदेशों में प्लेसमेंट के बारे में जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम में धन्‍यवाद ज्ञापन कुलसचिव रांची विश्‍वविद्यालय डॉ गुरूचरण साहू ने किया। इस अवसर पर रांची विश्‍वविद्यालय के डीआर वन डॉ. प्रीतम कुमार, सीसीडीसी डॉ. पी.के. झा, , प्रोक्‍टर आरयू डॉ मुकुंद मेहता, डीएसडक्ब्‍ल्‍यू डॉ. सुदेश कुमार साहु ,डिप्‍टी डायरेक्‍टर वोकेशनल डॉ. स्‍मृति सिंह .परीक्षा नियंत्रक डॉ. विकास कुमार , सारे डीन और आईक्यूएसी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights