CRIMEINDIA

Motihari News:  रात भर हत्या कर शव के ऊपर सोया रहा पिता

मोतिहारी : रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मुड़ला गांव के वार्ड नंबर 7 में एक शराबी पिता भगवान दास शाम में घर पहुंचते ही नशे में पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. शराबी पति के झगड़े से परेशान पत्नी घर छोड़कर पड़ोस में चली गई। मां के जाने के बाद बेटी सोनी कुमारी ने शराब पीने का विरोध किया तो सनकी पिता ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी.

जानकारी के लिए बता दें कि नशे में धुत हत्यारे पिता ने बेटी सोनी की हत्या करने के बाद सोनी को घर के बेडरूम में दो फीट जमीन में गाड़ कर दफना दिया. बेटी की हत्या करने के बाद हत्यारे पिता ने अपने बेटे को 40 रुपये देकर 4 किलो नमक मंगवाया और शव के ऊपर भी चार किलो नमक डाला, ताकि शव जल्दी सड़ जाए. बेटी के शव को जमीन में दफनाने के बाद हत्यारा बेटी को कब्र पर बिस्तर पर लिटाकर पूरी रात आराम से सोया। हत्यारा पिता सुबह घर से निकल गया। यह पूरी घटना हत्यारे के दोनों छोटे बेटों ने देखी और सभी को बतायी.

पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस को खबर मिली तो सीओ की मौजूदगी में गड्ढा खोदकर सोनी कुमारी के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हम एफएसएल टीम के आने का इंतजार कर रहे हैं. इन नृशंस हत्याओं पर रक्सौल एसडीपीओ ने कहा कि वह अभी कुछ नहीं बता सकते, अभी वह प्रधानमंत्री के आगमन ड्यूटी में व्यस्त हैं. रामगढ़वा थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है लेकिन कैमरे पर कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights