विधायक इरफान अंसारी ने उच्च स्तरीय पुल निर्माण की रखी आधारशिला
जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत चंद्रदीपा पंचायत के लोगों की बहुत प्रशिक्षित मांग विधायक डॉ इरफान अंसारी ने पूरा करने का काम किया है। विकास की रफ्तार में पुल निर्माण कार्य की आधारशिला रख विधायक ने एक और कड़ी जोड़ने का काम किया है। ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की ओर से मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत चंद्रदीपा राखापाड़ा से गोवाकोला तक जाने जाने वाली सड़क के बीच उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास किया। बता दे की 6 महीने तक यह पुल पानी में डूबा रहता है। जिसके वजह से मुख्यालय से यहां के लोगों का संपर्क टूट जाता है। बीते विधानसभा चुनाव में यहां के लोगों ने वोट बहिष्कार करने की घोषणा करती थी। तब विधायक के प्रयास के बाद यहां के लोग माने और आज ग्रामीणों की उपस्थिति में इस पुल का शिलान्यास किया गया।
विधायक ने कहा कि यहां के लोगों की बहुत प्रशिक्षित मांग थी और उनके द्वारा वोट बहिष्कार करने का भी फैसला किया गया था जिसे देखते हुए यहां 6 करोड़ 30 लाख की लागत से पुल का निर्माण कराया जा रहा है। वही संवेदक उमेश जी ने बताया कि यह उच्च स्तरीय पल होगा जिसमें 9 पिलर दिए जाएंगे और 8 स्पेन का पुल बनकर तैयार होगा। मालूम हो कि शीतकालीन सत्र के समापन के बाद पहुंचते ही विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में शिलान्यास की झड़ी लगा दी। है बीते मंगलवार को विधायक ने दो महत्वपूर्ण सड़क योजना का भी शिलान्यास किया था। जिसमें पहली योजना पुराने कोर्ट मोड़ से वीरग्राम तक सड़क सुदृढ़ीकरण योजना तथा दूसरा पुराना कोर्ट मोड़ से ही सोनबाद, चेंगायडीह, धोबना होते हुए पोखरिया तक एनएच 419 सड़क के सुदृढ़ीकरण योजना का शिलान्यास किया था।