एनएच में खड़ी ट्रक को मैजिक ने मारी टक्कर, तीन जख्मी…
तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत लेदातांड एनएच में खड़ी ट्रक को तेज रफ्तार मैजिक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें मैजिक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। तीनों युवकों को धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएच किनारे ट्रक खड़ा करके पंचर बना रहा था राजगंज दिशा से आ रही तेज रफ्तार सवारी मैजिक गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मैजिक धनबाद से बरही सवारी लेकर जा रही थी। घटना में मैजिक सवार चालक इमरान व अन्य दो युवकों को गंभीर चोट आई है। तीनों युवकों हजारीबाग जिला का बताया जा रहा है। घटना के बाद तोपचांची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।
सड़क किनारे खड़ी गाड़ी देती है दुर्घटनाओं को आमंत्रण
एनएच किनारे अक्सर खड़ी गाड़ियां दुर्घटनाओं को आमंत्रण देती है लेकिन जिम्मेदार बेखबर बने बैठे हैं। अक्सर एनएच किनारे गाड़ी खड़ा करके चालक होटल व ढाबों में खाना खाने व अन्य कामों से चले जाते हैं। जिसका खामियाजा पीछे आ रही गाड़ी को चुकाना पड़ता है।