Lok Sabha Election: INDIA alliance आज बिहार में सीट बंटवारे की घोषणा करेगा…
रांची: बिहार में इंडिया अलायंस आज सीट शेयरिंग फॉर्मूले की घोषणा करेगा. आज दोपहर 12:30 बजे पटना में कांग्रेस और राजद की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें बिहार झारखंड में गठबंधन पर फैसला होगा. झारखंड में भी गठबंधन के मतभेद दूर हो जायेंगे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता मौजूद रहेंगे.
जानकारी के मुताबिक विपक्षी गठबंधन में जिस फॉर्मूले पर सहमति बनी है. इसके मुताबिक, राजद बिहार में 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पड़ोसी राज्य झारखंड की दो सीटों पलामू और चतरा से भी अपने उम्मीदवार उतारेगी। बिहार में कांग्रेस 9 और लेफ्ट 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
वहीं, कांग्रेस झारखंड में जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए अपने उम्मीदवार के लिए लगातार मंथन कर रही है. कांग्रेस पार्टी गोड्डा लोकसभा सीट से अपने दो उम्मीदवारों पर मंथन में जुटी है. पहले दीपिका पांडे और प्रदीप यादव, एक ही पार्टी, इन दोनों उम्मीदवारों पर जातीय समीकरण जो फिट बैठेगा, उसके मुताबिक पार्टी दांव लगाएगी. धनबाद में एक नया मोड़ आ गया है. पूर्णिमा सिंह विधायक हैं. वहीं, चतरा सीट पर कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवार का चयन कर रही है. कांग्रेस चाहती है कि चतरा में वह किसी ब्राह्मण को चेहरा बनाए तो धनबाद में वह राजपूत उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है.