Lok Sabha Election 2024 Result: PM Modi और Nitish की जोड़ी के सामने तेजस्वी की ‘सियासी चाल’ नहीं चल पाई
Lok Sabha Election 2024 Result: बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में एनडीए गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है। एनडीए गठबंधन ने 30 सीटों पर जीत दर्ज की है।
Patna: बिहार की 40 लोकसभा सीटों को लेकर अब स्थिति साफ हो गई है। अब तक जो स्थिति सामने आई है, उसमें महागठबंधन पिछड़ता नजर आ रहा है, जबकि जेडीयू बीजेपी से कम सीटों पर लड़ने के बावजूद ज्यादा सीटें जीतने जा रही है। वैसे, महागठबंधन को पिछले चुनाव से ज्यादा सीटें भी मिलती दिख रही हैं। हालांकि, गठबंधन के लिहाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और Nitish कुमार की जोड़ी के सामने आरजेडी के लालू यादव और तेजस्वी यादव की ‘सियासी चाल’ नहीं चल पाई।
एनडीए का हिस्सा रही जेडीयू ने पहली बार बीजेपी से कम सीटों पर चुनाव लड़ा था। बीजेपी ने 17 सीटों पर जबकि जेडीयू ने 16 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भाजपा जहां चार सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और आठ सीटों पर आगे चल रही है, वहीं दूसरी ओर जदयू के उम्मीदवार तीन सीटों पर जीत दर्ज कर चुके हैं और नौ सीटों पर आगे चल रहे हैं। एनडीए के घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने एक सीट और लोजपा (रामविलास) ने एक सीट जीती है और चार सीटों पर आगे चल रही है।
महागठबंधन नौ सीटों पर आगे है या उसके उम्मीदवार जीत चुके हैं। जिसमें राजद के पास चार, कांग्रेस के पास तीन और वामदलों के पास दो हैं। ऐसे में साफ है कि नतीजों पर गौर किया जाए तो एनडीए 30, महागठबंधन के पास नौ और निर्दलीय एक सीट जीत सकते हैं। नतीजों पर गौर करें तो साफ है कि सोशल इंजीनियरिंग में माहिर जदयू अध्यक्ष Nitish कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोड़ी राजद अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी पर भारी पड़ी। तेजस्वी यादव ने भले ही 251 आमसभाएं कर इस चुनाव में सबसे ज्यादा सभाएं करने का रिकॉर्ड बनाया हो, लेकिन वे मतदाताओं को मना नहीं पाए।
मतदाताओं ने एनडीए उम्मीदवारों पर ज्यादा भरोसा जताया। तेजस्वी इस चुनाव में अपना जादू नहीं चला पाए। गौरतलब है कि पिछले चुनाव यानी 2019 के चुनाव में भाजपा और जदयू ने 17-17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। भाजपा ने अपने कोटे की सभी 17 सीटें जीती थीं, जदयू ने 16 और चिराग पासवान की पार्टी ने अपने कोटे की सभी छह सीटें जीती थीं। एनडीए ने 40 में से 39 सीटें जीती थीं। गठबंधन में सिर्फ एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी। उस चुनाव में राजद का खाता भी नहीं खुला था।