CRIMEPOLITICS

Lok Sabha Election 2024: राजद ब्लॉक अध्यक्ष पर आचार संहिता उल्लंघन का केस, मीसा भारती के रोड शो से जुड़ा मामला

Danapur: Bihar Politics: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से इंडिया अलायंस की उम्मीदवार और राज्यसभा सांसद डॉ. मीसा भारती ने पिछले दिनों मनेर में रोड शो कर लोगों से आशीर्वाद मांगा था. तब हर तरफ मीसा के इस रोड शो की चर्चा हो रही थी. दरअसल, इस रोड शो में डांसरों के ठुमकों से लेकर हाथी-घोड़ों की परेड तक शामिल थी. वहीं, मीसा की इस सड़क पर अब प्रशासन ने कार्रवाई की है. दानापुर के एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह के निर्देश पर मनेर और शाहपुर में राजद प्रत्याशी मीसा भारती के रोड शो के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में राजद के आयोजकों पर मामला दर्ज किया गया है. राजद के मनेर प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार पर मनेर थाने में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है, जबकि शाहपुर में बिना अनुमति के राजद प्रत्याशी मीसा भारती का रोड शो करने के आरोप में शाहपुर में मामला दर्ज किया गया है.

आपको बता दें कि मीसा भारती के मनेर रोड शो के दौरान 7 घंटे तक सड़क जाम रही और डीजे बजाया गया, साथ ही हाथी, घोड़ा, ऊंट और लौंडा डांस भी किया गया. इस दौरान नेशनल हाईवे 30 7 घंटे तक जाम रहा. एसडीओ के आदेश पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मनेर द्वारा मनेर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. बताया गया है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए दानापुर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि राजद के रोड शो के दौरान राजद का प्रमोशन नहीं लेने और शपथ पत्र के अनुसार नहीं लेने पर मनेर और शाहपुर थाने में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

एसडीएम ने कहा कि जिसका नाम नहीं आया है. जांच के बाद उनका भी नाम जोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि मीसा भारती पर 2019 में मनेर थाने के रामपुर में क्षमता से अधिक वाहन और लोगों को लाने के आरोप में आदर्श आचार संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था. 2014 में लालू यादव की व्यार रैली के दौरान सभा स्थल पर घोड़ा दौड़ाने पर परेर थाने में आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights