INDIALATEST NEWSPOLITICS

Lok Sabha Election 2024: झारखंड में 53 लाख मतदाता करेंगे 52 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

Ranchi: झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र की तीन लोकसभा सीटों गोड्डा, दुमका और राजमहल में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इन तीनों सीटों पर कुल 6258 बूथ बनाए गए हैं, जहां मतदान शुरू होने से पहले चुनाव कर्मचारियों ने उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉक पोल किया। तीनों सीटों पर कुल 52 उम्मीदवार हैं, जिनके भाग्य का फैसला 53 लाख 23 हजार 886 मतदाता करेंगे। गोड्डा और दुमका में जहां 19-19 उम्मीदवार हैं, वहीं राजमहल में 14 उम्मीदवार हैं। इनमें से केवल गोड्डा सीट अनारक्षित है, जबकि गोड्डा और दुमका सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि तीनों सीटों पर स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

241 बूथों की कमान पूरी तरह महिलाओं के हाथ में है, जबकि 7 बूथ दिव्यांगों के लिए हैं और 11 बूथ युवाओं के लिए सारी व्यवस्था संभाल रहे हैं। खास थीम पर 18 अनूठे बूथ बनाए गए हैं। हर बूथ पर मतदान प्रक्रिया की निगरानी कंट्रोल रूम से वेबकास्टिंग के जरिए की जा रही है। हर बूथ के अंदर और बाहर एक-एक कैमरा लगाया गया है। दुमका में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन भाजपा उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं और उनका मुकाबला झामुमो के नलिन सोरेन से है, जो लगातार सात बार विधायक रह चुके हैं। गोड्डा सीट पर मौजूदा सांसद और भाजपा उम्मीदवार लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रदीप यादव से है। राजमहल सीट पर दो बार के सांसद और झामुमो उम्मीदवार विजय कुमार हांसदा का मुकाबला भाजपा के ताला मरांडी से है। यहां झामुमो के बागी उम्मीदवार लोबिन हेंब्रम ने मुकाबले का तीसरा कोण बनाने की पूरी कोशिश की है। 2019 के चुनाव में भाजपा ने इन तीन सीटों में से दो दुमका और गोड्डा पर जीत दर्ज की थी, जबकि राजमहल सीट पर झामुमो ने कब्जा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights