जमीन घोटाला मामला: ईडी आज हेमंत सोरेन और भानु प्रताप से आमने-सामने पूछताछ करेगी…
रांची : ईडी के लिए आज का दिन बेहद अहम है. जमीन घोटाले की जांच में ईडी को अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है. राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद से दोबारा पूछताछ की जायेगी. भानु प्रताप आज से 4 दिन की ईडी रिमांड पर हैं. मामले में हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हेमंत सोरेन और भानु प्रताप से आमने-सामने पूछताछ होगी.
भानु प्रताप प्रसाद को होटवार से ईडी कार्यालय लाया गया है. और अब से थोड़ी देर में हेमंत सोरेन और भानु प्रताप को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी. ईडी यह जानना चाहेगी कि विवादित जमीन पर हेमंत ने बाउंड्री क्यों करायी थी. भानु प्रताप और हेमंत सोरेन आज खोलेंगे कई राज.
वहीं, निजी अमीन शसेंद्र महतो को भी समन जारी कर आज ईडी कार्यालय बुलाया गया है. जमीन घोटाला मामले में ईडी हेमंत सोरेन, भानु प्रताप और शसेंद्र महतो से पूछताछ करेगी. बता दें, बरियातू में जमीन की मापी शसेंद्र महतो ने की थी. सेना की जमीन व भूमि की मापी निजी अमीन द्वारा करायी गयी. समन पर निजी अमीन ईडी दफ्तर पहुंचे हैं. ईडी जमीन से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ कर रही है.