लालू ने बढ़ाया ‘मोदी का परिवार’, अब बेटे तेजस्वी ने चुभाया ‘कांटा’, चुनावी चूक की कितनी कीमत चुकाएगी RJD?
Tejaswi Yadav Fish: यह तो तय है कि बिहार में बीजेपी को कांग्रेस से ज्यादा आरजेडी ही टक्कर देती दिख रही है. लंबे समय से लालू की अदावत बीजेपी से छिपी नहीं है. लेकिन अब यह अदावत तीखी बयानबाजियों का भी रूप ले लेती है. लालू का मोदी के परिवार पर तंज और तेजस्वी का बीजेपी के आईक्यू वाला तंज इसी कड़ी का हिस्सा है.
Lalu Prasad Yadav Modi Ka Parivar: पिछले दिनों विपक्ष की पटना रैली में लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के परिवार को लेकर तगड़ा तंज कसा था. उन्होंने सोचा नहीं था कि यह तंज भी बीजेपी हाथोंहाथ ले लेगी. वैसा ही हुआ, बीजेपी ने इसे भुनाते हुए बकायदा मोदी का परिवार कैंपेन लांच कर दिया. देखते ही देखते केंद्रीय मंत्रियों से लेकर बीजेपी संगठन के नेता और कार्यकर्ताओं ने भी खुद को मोदी के परिवार के रूप में पेश कर दिया. इस चुनाव में लालू के एक बयान ने ‘मोदी के परिवार’ की नींव इबारत लिख दी. अब ताजा मामला तेजस्वी के मछली प्रेम का सामने आ गया.
चाहे जानकर या अनजाने में ही सही, तेजस्वी ने नवरात्रि के महज एक दिन पहले फिश डिश की बहस छेड़ दी. बीजेपी ने इस भी हाथोहाथ ले लिया. एक तरफ बीजेपी सनातन धर्म के अपमान के आरोप को लेकर हमलावर हो गई है तो वहीं आरजेडी भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. तेजस्वी ने तो बकायदा ये कह दिया कि बीजेपी के लोगों का आईक्यू लेवल ही इतना खराब है कि वे एक दिन पुराने वीडियो को भी नहीं समझ पा रहे हैं. तेजस्वी का दावा है कि वीडियो नवरात्रि के पहले का है.
यह कांटा किस पर भारी पड़ेगा..
असल में यह बात सही है कि तेजस्वी ने ऐसा करके कांटा तो चुभा दिया है. अब यह कांटा किस पर भारी पड़ेगा ये देखने वाली बात होगी. बीजेपी का आरोप है कि जानबूझकर तेजस्वी ने ऐसा किया और ट्वीट को एडिट करने का भी आरोप लगाया है. फिर इसी ट्वीट पर तेजस्वी ने फिर से पोस्ट करते हुए लिखा कि वे बीजेपी के लोगों का आईक्यू चेक कर रहे थे. बीजेपी ने इस वीडियो की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए लालू और राहुल के चंपारण मीट की भी याद दिलाई जब दोनों नेताओं ने मिलकर सावन के महीने में मीट बनाया था.
आईक्यू वाले तंज पर घोटाले की याद..
वहीं इस पर आरजेडी ने पलटवार किया कि इस मामले को बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है. आरजेडी ने तो यहां तक कह दिया कि मछली खाते हुए तेजस्वी पर इसलिए बीजेपी भड़क गई है क्योंकि वो मल्लाहों का अपमान करना चाह रही है. एक टीवी डिबेट में तो बीजेपी ने तेजस्वी के आईक्यू वाले तंज पर लालू के चारा घोटाले की याद दिला दी और कहा कि जो गाय और भैंस का चारा भी नहीं छोड़ते उनसे आईक्यू पर क्या ही बहस की जाए..
क्या और कितना फर्क पड़ता है..
फिलहाल अब जो भी हो लेकिन आरजेडी ने बीजेपी को जरूर भड़का दिया है. लालू वाला तंज तो सेल्फ गोल साबित हो गया और बीजेपी ने उस तंज को कैश करा लिया. सावन में चंपारण मीट वाला मामला भी काफी हद तक वायरल हुआ है. अब मुकेश सहनी के साथ तेजस्वी का हेलिकॉप्टर लंच चर्चा में बन गया है. देखते हैं चुनाव में इसका क्या और कितना फर्क पड़ता है.