कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा सीट से किया नामांकन…
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए JMM की उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी मौजूद रहे।
कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा सीट से किया नामांकन
गिरिडीह: आगामी 20 मई को होने वाले गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज झामुमो प्रत्याशी के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। कल्पना सोरेन अपने समर्थकों के साथ गिरिडीह समाहरणालय पहुंची और निर्वाची पदाधिकारी के चैम्बर में जाकर पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन, आलमगीर आलम, राज्यसभा सांसद महुआ माझी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत कई दिग्गज उपस्थित रहे। नामांकन के बाद पपरवाटांड़ फुटबाल मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया गया