जमीन घोटाला मामला: हेमंत सोरेन और भानु प्रताप प्रसाद की न्यायिक हिरासत खत्म
रांची: 8.5 एकड़ बड़गाई अंचल भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तार झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और बड़गाई अंचल के तत्कालीन सीआई भानु प्रताप प्रसाद की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है. फिलहाल दोनों बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं. ईडी की ओर से पीएमएलए कोर्ट में उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने की अर्जी दाखिल की जाएगी. कोर्ट सुनवाई के बाद न्यायिक हिरासत बढ़ाने पर फैसला करेगा.
ईडी ने 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. उन्हें 13 दिनों की रिमांड पर भेजा गया था. वहीं, भानू से 12 दिन की रिमांड में पूछताछ की गई.