LATEST NEWSPOLITICS

ईडी के खिलाफ झामुमो का हल्ला बोल जारी, शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल तैनात

रांची: रांची शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. सीएम आवास, राजभवन से लेकर बीजेपी कार्यालय और हिनू स्थित ईडी आवास के बाहर सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया गया है. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और सुरक्षा बल के जवान अलर्ट मोड में हैं. राजधानी के सभी डीएसपी सड़कों पर मौजूद हैं. बता दें, जेएमएम कार्यकर्ताओं ने 28 जनवरी को मोरहाबादी मैदान से राजभवन तक आक्रोश रैली निकालकर सीएम हेमंत से ईडी की पूछताछ का विरोध किया था. उन्होंने ईडी और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि सीएम हेमंत को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है और ऐसा करने से रोका जा रहा है. सरकारी विकास कार्य करना। वहीं, जेएमएम कार्यकर्ताओं ने भी कहा था कि वे 31 जनवरी तक ईडी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

राजधानी पहुंच रहे झामुमो कार्यकर्ता
इधर, सीएम हेमंत से ईडी की पूछताछ के खिलाफ राजधानी रांची में जेएमएम का हंगामा जारी है, खबर है कि आज गढ़वा, खूंटी, रामगढ़ और सिमडेगा जिले के जेएमएम कार्यकर्ता शहर में जुटेंगे और राजभवन तक मार्च करेंगे. झामुमो कार्यकर्ता जगन्नाथपुर थाने के सामने शहीद मैदान में जुटने लगे हैं, करीब 50 गाड़ियों से कार्यकर्ता यहां पहुंचे हैं, इधर मोरहाबादी मैदान में भी झामुमो कार्यकर्ता जुट रहे हैं, कई जिलों से झामुमो कार्यकर्ता यहां पहुंच रहे हैं.

शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा-एसएसपी
जेएमएम कार्यकर्ताओं के इस ऐलान के बाद रांची पुलिस अलर्ट मोड में है. कांके रोड स्थित सीएम आवास समेत कई अन्य जगहों पर बड़ी संख्या में झारखंड पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है. फिलहाल सीएम आवास के आसपास सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और यह इलाका पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो गया है. सिटी एसपी, एसडीएम समेत कई अधिकारी राजधानी की सड़कों पर मौजूद हैं जहां वे अधिकारियों को कई निर्देश दे रहे हैं. राजधानी में सुरक्षा की जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि प्रदर्शन समेत कई बिंदुओं पर शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. राजभवन, सीएम आवास समेत संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights